पटना [जागरण टीम ]। भोजपुर के जिलामुख्यालय आरा में रविवार को जेई
परीक्षा का पेपर लीक होने से सनसनी मची रही। पर्चा लीक होने की अाधिकारिक
पुष्टि नहीं होने के बावजूद पूरे दिन इसे लेकर गहमागहमी व हंगामा होता रहा।
दूसरी पाली का प्रश्नपत्र पहली पाली में बांटे जाने की सूचना पर परीक्षा
के बहिष्कार की खबरें हैं। कई परीक्षार्थियों ने अपनी कॉपियां फाड़ दीं।
एसबी कालेज केन्द्र स्थित केंद्र पर परीक्षार्थियों ने दूसरी पाली का प्रश्न पत्र पहली पाली में ही बांट दिए जाने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। जैन स्कूल से पहली पाली की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना पर परीक्षार्थी सड़कों पर उतर आए। एसबी कालेज में कई घंटे हो-हंगामा के बाद परीक्षा का बहिष्कार कर बाहर निकल आए। यहां दोनों पाली की परीक्षा का परीक्षार्थियों ने बहिष्कार कर दिया और कापियां भी फाड़ दी।
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डा.विरेन्द्र कुमार व सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला मौके पर पहुंच कर हो-हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को समझाने का प्रयास किए, मगर परीक्षार्थी परीक्षा देने को तैयार नहीं हुए। पहले पाली की परीक्षा का बहिष्कार कर बाहर निकले आक्रोशित परीक्षार्थियों के आक्रोश को भांपते हुए जिला प्रशासन ने परीक्षा केन्द्र के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दिया था।
एसबी कालेज पुलिस छावनी में तब्दील रहा मगर हंगामा जारी रहा। अपर समाहर्ता सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है एवं इसके लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों व कर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इधर परीक्षा का बहिष्कार करने वाले परीक्षार्थियों का कहना है कि पहली पाली की परीक्षा में दूसरी पाली का प्रश्न पत्र वितरित कर दिया गया। प्रथम पाली में द्वितीय पाली का प्रश्न पत्र देखकर परीक्षार्थी भड़क गए, एवं शोर-शराबे के साथ हो-हंगामा शुरु कर दिया। देखते ही देखते इस परीक्षा केन्द्र पर स्थिति अराजक हो गई, और परीक्षा देने पहुचे सभी छात्र हाल से बाहर निकलकर नारेबाजी करते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिए।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
एसबी कालेज केन्द्र स्थित केंद्र पर परीक्षार्थियों ने दूसरी पाली का प्रश्न पत्र पहली पाली में ही बांट दिए जाने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। जैन स्कूल से पहली पाली की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना पर परीक्षार्थी सड़कों पर उतर आए। एसबी कालेज में कई घंटे हो-हंगामा के बाद परीक्षा का बहिष्कार कर बाहर निकल आए। यहां दोनों पाली की परीक्षा का परीक्षार्थियों ने बहिष्कार कर दिया और कापियां भी फाड़ दी।
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डा.विरेन्द्र कुमार व सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला मौके पर पहुंच कर हो-हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को समझाने का प्रयास किए, मगर परीक्षार्थी परीक्षा देने को तैयार नहीं हुए। पहले पाली की परीक्षा का बहिष्कार कर बाहर निकले आक्रोशित परीक्षार्थियों के आक्रोश को भांपते हुए जिला प्रशासन ने परीक्षा केन्द्र के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दिया था।
एसबी कालेज पुलिस छावनी में तब्दील रहा मगर हंगामा जारी रहा। अपर समाहर्ता सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है एवं इसके लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों व कर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इधर परीक्षा का बहिष्कार करने वाले परीक्षार्थियों का कहना है कि पहली पाली की परीक्षा में दूसरी पाली का प्रश्न पत्र वितरित कर दिया गया। प्रथम पाली में द्वितीय पाली का प्रश्न पत्र देखकर परीक्षार्थी भड़क गए, एवं शोर-शराबे के साथ हो-हंगामा शुरु कर दिया। देखते ही देखते इस परीक्षा केन्द्र पर स्थिति अराजक हो गई, और परीक्षा देने पहुचे सभी छात्र हाल से बाहर निकलकर नारेबाजी करते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिए।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC