खसिया व गिद्धा के सभी शिक्षक होंगे निलंबित

बांका। नक्सली इलाके का मध्य विद्यालय गिद्धा एवं प्रोन्नत मध्य विद्यालय खसिया के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जिलाधिकारी डॉ. निलेश देवरे ने डीईओ को दिया है। बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने तीस जुलाई को किये गये दोनों विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान एक विद्यालय में ताला लटका और बच्चे बाहर खेलते मिला था तो दूसरे विद्यालय से सहायक शिक्षक ही गायब थे।
इसकी लिखित सूचना बीडीओ ने डीएम को दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने डीईओ को पत्र देकर निलंबन का निर्देश जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 30 जुलाई को बीडीओ ने ग्रामीणों से मिल रही शिकायत पर गिद्धा एवं खसिया विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था। मध्य विद्यालय गिद्धा पूर्णतया बंद था। जहां ताला जड़ा हुआ मिला और बच्चे बाहर खेल रहा था। वहीं प्रोन्नत मध्य विद्यालय खसिया से सहायक शिक्षक प्रेमचंद्र सुमन एवं फणीभूषण ¨सह गायब थे। ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था लगभग ध्वस्त हो चुकी है। एक तरफ एमडीएम के नाम पर लूट मची है। वहीं दूसरी तरफ नक्सलियों के नाम पर शिक्षक विद्यालय जाने से कन्नी कटा रहे हैं।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC