वेतन भुगतान के लिए शिक्षिका बैठेंगी आमरण अनशन पर

सीतामढ़ी । बकाये वेतन भुगतान में प्रखंड शिक्षा कार्यालय की डंडीमारी से परेशान प्रखंड शिक्षिकाओं ने आमरण अनशन की चेतावनी दी है ।वेतन भुगतान को लेकर शिक्षिकाओं द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिकायत पत्र दिया गया है ।मामला ,मध्य विद्यालय बलिगढ का है ।
शिक्षिकाओं का आरोप है कि किसी बहाने वेतन स्थगित किया जाना तथा बकाये वेतन की निकासी के नाम पर प्रखंड शिक्षा कार्यालय में प्रति माह लाखों की उगाही का गोरखधंधा जारी है ।हालाँकि , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी माधवेन्द्र कुमार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते इसे निराधार बताया है । अधिकारी के अनुसार लंबित वेतन भुगतान के लिये फाइल डीपीओ स्थापना को भेज दी गयी है ।शीघ्र हीं वेतन का भुगतान हो जायेगा ।शिक्षिकाओं के अनुसार 10 फरवरी को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के निरीक्षण में पाये गये अनियमितता को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार 11 जून को विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत 10 शिक्षक व शिक्षिकाओं का वेतन स्थगित कर दिया गया ।19 जुलाई को वेतन भुगतान स्थगन से विमुक्ति के बाद प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों का हीं वेतन भुगतान हो पाया। शेष सात प्रखंड शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान लंबित कर दिया गया। भुगतान के लिए 10 फीसदी रुपए मांग की गयी ।शिक्षिका मधु कुमारी ,उषा कुमारी ,सुचिता कुमारी ,कुमारी चंदा , नीलम कुमारी ,रीता कुमारी व अर्पणा कुमारी के अनुसार सभी आर्थिक व मानसिक रूप से लाचार हैं । दशहरा के मौके पर वेतन भुगतान नहीं होने से उनकी लाचारी उनके परिवार पर भारी पड़ रहा है ।वेतन से वंचित इन शिक्षिकाओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखे पत्र कहा है कि वेतन भुगतान शीघ्र न होने की स्थिति में सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठ जायेगी ।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC