पहले दिलाया लोन, फिर नौकरी के नाम पर हड़प लिये सात लाख

शेखपुरा :  जिले के अपीलीय प्राधिकार में कार्यरत लिपिक ने पहले लोन दिलाया. इसके बाद नौकरी के नाम पर सात लाख की ठगी कर ली. भागलपुर मिर्जाघाट के पीड़ितों ने डीएम को आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगायी है.
भागलपुर निवासी ठगी के शिकार मनीष कुमार एवं अभय कुमार ने बताया कि खुद को आरडीडीई मुंगेर का रिश्तेदार बताकर पियूष कुमार ने करीब तीन साल पहले नियोजित शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर क्रमश:  तीन लाख एवं चार लाख की ठगी कर ली. अभय ने बताया कि पैसे नहीं थे तब आरोपी लिपिक ने बैंक से लोन भी दिलाया.
इसके बाद काफी दबाव के बाद रुपये लौटाने के नाम पर चेक भी दिया, लेकिन खाते में राशि नहीं रहने के कारण चेक बाउंस कर गया. पीड़ितों ने आरोप लगाया कि सालों से चक्कर लगाने के बाद भी राशि नहीं लौटा रहा है. हद तो यह है कि पिछले कुछ महीनों से उक्त आरोपी अपनी ड्यूटी से भी फरार है. इसके बाद भी नियमित वेतन उठा रहे हैं. इसकी शिकायत लेकर जब जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास गये तो उन्होंने फटकार कर भगा दिया. आवेदन पर भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. आरोपी खगड़िया जिले के महेशखूंट गांव का रहने वाला है.

 वह पिछले कई माह से गांव छोड़ कर फरार है. इस मामले में पीड़ित ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर डीइओ की भूमिका को भी संदिग्ध बताया है.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC