प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन

मुंगेर। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट ने बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप पदोन्नति की मांग पूरा नहीं किए जाने पर आगामी 28 सितंबर से अनश्चितकालीन धरना पर बैठने की घोषणा
की। संघ की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि वैसे स्नातक कला, विज्ञान योग्यताधारी शिक्षक जिनकी सेवा आठ वर्ष पूरी हो गई है, उन्हें सरकारी नियमावली के तहत पदोन्नती दी जानी है। लेकिन संघ की ओर से बार-बार इस संबंध में आगाह किए जाने के वाबजूद अब तक ऐसे शिक्षकों को पदोन्नति नहीं दी जा रही है। इसके कारण शिक्षकों में असंतोष गहराता जा रहा है। इधर जिले के नियोजित शिक्षकों एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को समय से वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसलिए इन सभी समस्याओं का समाधान 27 सितंबर तक कर दिया जाए। इसके बाद मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में संघ 28 सितंबर से डीपीओ स्थापना के कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC