पटरी पर नहीं लौट पाई 50 हजार बच्चों की पढ़ाई

भागलपुर । जिले में बाढ़ समाप्त हो जाने के बाद भी अब तक करीब 50 हजार बच्चों की पढ़ाई पटरी पर नहीं लौट पाई है। सबौर, नाथनगर सहित कई प्रखंड के निचले इलाकों में अभी भी स्कूलों में पानी एवं कीचड़ जमा है। जहां इस सप्ताह पढ़ाई प्रारंभ होने की कोई उम्मीद नहीं है। अतिरिक्त इसके करीब 250 शिक्षक अभी भी बाढ़ राहत कार्यो में अपनी सेवा दे रहे हैं।

बता दें कि सबौर के प्राथमिक विद्यालय बाबूपुर मोड़, मध्य विद्यालय, पोद्दार टोला, मध्य विद्यालय रजंदीपुर सहित दर्जनों स्कूल है जिसकी स्थिति नारकीय बनी हुई है। कई स्कूलों बीते दो दिनों से शिक्षक साफ-सफाई कराने में लगे हुए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने कहा कि बाढ़ राहत कार्य भी अब अंतिम चरण में है। शिक्षक बाढ़ राहत कार्य से जल्द स्कूल लौटेंगे। तब तक पानी-कीचड़ भी सुख जाएगा। साफ-सफाई का भी पूरा करवा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था को पटरी पर लौटाने का प्रयास जारी है। बाढ़ से बाधित हुई पढ़ाई की क्षतिपूर्ति स्कूलों में विशेष कक्षा चला कर करवाई जाएगी।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC