348 शिक्षकों को मिली प्रोन्नति

औरंगाबाद। डीएम के पहल पर गुरुवार को प्रोन्नति समिति ने 348 शिक्षकों को प्रधानाध्यापक में प्रोन्नति को हरी झंडी दी है। प्रोन्नति सूची जारी कर दी गई है। बताया जाता है कि 376 शिक्षकों की सूची में 348 को प्रोन्नति देने का निर्णय लिया गया है। शेष 28 शिक्षकों को कुछ त्रुटियों के कारण प्रोन्नति नहीं मिली।
प्रभारी सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी मुकेश कुमार मुकुल ने बताया कि प्रोन्नत शिक्षकों को 15 दिन में विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापन कर दी जाएगी। इनके अलावा 164 प्रशिक्षित स्नातक कला एवं 13 स्नातक विज्ञान के शिक्षकों की औपबंधिक सूची जारी कर दी गई है। बता दें कि शिक्षकों ने प्रोन्नति को लेकर कई बार धरना एवं प्रदर्शन किया था। प्रोन्नति नहीं होने से कई विद्यालय प्रभार के सहारे चल रहा था।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC