जिला के सभी शिक्षकों का डिप्टेशन रद्द

बेगूसराय। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला के सभी प्रतिनियोजन पर कार्य कर रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रतिनियोजन रद कर दिया है। डीइओ दिनेश साफी द्वारा जारी पत्रांक 1287 दिनांक 29 अगस्त 2016 में जारी आदेश में कहा गया है कि जो भी शिक्षक कहीं पर प्रतिनियोजन पर कार्य कर रहे हैं।
उन सभी शिक्षकों का प्रतिनियोजन पत्र जारी होने के साथ ही विखंडित किया जाता है। साथ ही सभी को अपने-अपने मूल विद्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया जाता है। जो शिक्षक अपने मूल विद्यालय में नहीं जाते हैं तो वैसे शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी जाएगी। डीइओ ने आगे कहा है कि अगर अपना प्रतिनियोजन शिक्षक रद्द कर मूल विद्यालय में वापस नहीं आते हैं तो ऐसी स्थिति में शिक्षक सहित उस विद्यालय के प्रधान, डीडीओ एवं बीइओ को दोषी माना जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर किसी विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण वहां पर प्रतिनियोजन की आवश्यकता है तो संबंधित प्रखंड के बीइओ सीधे उनसे सहमति प्राप्त करने के बाद ही किसी को प्रतिनियोजित करेंगे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC