एक माह के बाद भी नहीं हुआ वेतन भुगतान : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ

मोतिहारी। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक स्थानीय बंगला मध्य विद्यालय प्रांगण में रविवार को हुई। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि 19 जुलाई को संघ द्वारा आहूत अनशन कार्यक्रम के दौरान डीईओ ने पंद्रह दिनों के अंदर वेतन भुगतान करने, व्यक्तिगत ऋण समेत अन्य शिक्षक
समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन लिखित रूप में दिया था, लेकिन समझौता के एक माह बीतने के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को डीपीओ स्थापना से मिलकर वेतन संबंधी मुद्दों पर वार्ता की जहां उनके द्वारा बताया गया कि 24 अगस्त तक हर हाल में वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद संघ ने निर्णय लिया कि अगर 24 अगस्त तक वेतन भुगतान नहीं हुआ तो आक्रोशपूर्ण रैली निकालने के साथ जिला समाहरणालय के समक्ष धरना दिया जाएगा। मौके पर जयप्रकाश पाण्डेय, प्रमोद ठाकुर, अनिल कुमार ¨सह, सूर्यकांत पाठक, सुनील कुमार राय, मो. इस्लाम, रामनरेश राम, अभिषेक कुमार रंजन, मुकेश कुमार पासवान, विकास कुमार, रविरंजन पाण्डेय सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
====================
इनसेट
वेतन भुगतान की हो रही प्रक्रिया : डीपीओ

शिक्षकों के वेतन भुगतान के बावत डीपीओ स्थापना नारद दिवेदी ने कहा कि वेतन भुगतान की प्रक्रिया की जा रही है। भुगतान के बावत सोमवार को आवश्यक जानकारी मिलेगी। जल्द ही शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC