अलौली में फरजी शिक्षक की भरमार

अलौली में फरजी शिक्षक की भरमार
अलौली प्रखंड में फर्जीवाड़ा पर कई बार शिकायत हुई लेकिन वह अधिकारियों की फाइलों में जाकर गुम हो गयी. बीते दिनों पटना हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद शिक्षक नियोजन में धांधली की निगरानी जांच शुरू हुई तो खलबली मच गयी. इधर, निगरानी जांच शुरू होने के बाद करीब आठ फरजी शिक्षकों की नौकरी जाने के अलावा प्राथमिकी भी की गयी है. बताया जाता है कि अभी भी अलौली में दर्जनों फर्जी शिक्षक विभिन्न स्कूलों में ड्यूटी कर मजे से वेतन उठा रहे हैं.  

फर्जीवाड़ा पर परदा डालते रहे हैं अधिकारी : आरटीआई कार्यकर्ता श्री अकेला को पूर्व में ही यह जानकारी दी गयी थी कि वर्ष 09-10 में अलौली प्रखंड में 45 प्रखंड शिक्षक तथा 46 पंचायत शिक्षक का नियोजन किया गया था तथा नियोजित सभी शिक्षकों की शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच में सही पाये गये. निगरानी विभाग कार्रवाई के बाद पूर्व में पदस्थापित दो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट पर सवाल उठने लगे हैं. वर्ष 2012 में बीइओ अलौली ने यह सूचना दी थी कि पूर्व के दोनों के बीइओ के जांच में सभी शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र सही पाये गये है. लेकिन जानकार बताते हैं कि फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले आठ शिक्षकों के विरुद्ध निगरानी की टीम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC