ट्रांसफर-पोस्टिंग में फंसी शिक्षकों की जांच

भागलपुर । जिला प्रशासन स्तर से पंचायत सेवकों एवं शिक्षा विभाग द्वारा बीईओ का स्थानांतरण कर दिए जाने के कारण नियोजित शिक्षकों की निगरानी जांच का मामला ट्रांसफर-पोस्टिंग के पेंच में फंस गया है। प्रखंड से लेकर पंचायत तक की नियोजन इकाईयों से शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया की जांच के लिए मूल मेधा सूची के साथ फोल्डर प्राप्त नहीं हो पा रहा है।
जिसके कारण निगरानी जांच का मामला अधर में लटक गया है।
डीपीओ कार्यालय सूत्रों की मानें तो अब तक करीब 2000 शिक्षकों का नियोजन फोल्डर अप्राप्त है। सबसे अधिक खरीक प्रखंड का 284 फोल्डर नहीं मिल पाया है। जबकि बिहपुर से फोल्डर जमा नहीं होने के कारण अधिकतर मामले में नियोजन इकाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

शिक्षक नियोजन की जांच में जुटे निगरानी के इंस्पेक्टर एसके सरोज का कहना है कि 30 जुलाई तक मूल मेधा सूची के नियोजन फोल्डर जमा करने का निर्देश दिया गया था। अब तक करीब 3500 फोल्डर जांच के लिए प्राप्त हुआ है। जो नियोजन इकाई अब तक फोल्डर जमा नहीं कर पाई है उनके विरुद्ध शिक्षा विभाग के डीपीओ स्तर से कार्रवाई की जा रही है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC