अब रिटायर्ड शिक्षक करेंगे मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन

पटना : अब सेवानिवृत्त शिक्षक मैट्रिक व इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन कर सकेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस संबंध में एक प्रस्ताव शिक्षा विभाग को दिया है. विभाग इस प्रस्ताव की समीक्षा कर रहा है और उम्मीद है कि अगले साल से होने वाले मूल्यांकन के काम में इन्हें लगाया जाये. 
 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विभाग को दिये अपने प्रस्ताव में लिखा है कि रिटायर्ड शिक्षकों की सेवा लेने से समय पर कॉपियों का मूल्यांकन हो सकेगा और उसकी गुणवत्ता भी आयेगी. इसमें सेवानिवृत्त 70 साल से कम उम्र के सरकारी शिक्षकों को मूल्यांकन के काम में लगाया जायेगा. 
 
वर्तमान 
 

मूल्यांकन में परीक्षकों की कमी की वजह से गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को भी इस काम में लगाया जाता हैं. इस प्रक्रिया पर बिहार बोर्ड ने आपत्ति जतायी. इंटर टॉपर घोटाला सामने आने के बाद मूल्यांकन के काम में लगने वाले शिक्षकों पर भी उंगली उठी थी. इसके बाद इंटर और मैट्रिक की कॉपियों की स्क्रूटनी को लेकर करीब ढाई लाख आवेदन आये है. अब इन कॉपियों की स्क्रूटनी होनी है. इस संबंध में बिहार बोर्ड की ओर से करायी गयी जांच में भी पाया गया है कि कॉपी जांच में गड़बड़ी होती है. बिहार बोर्ड ने मैट्रिक व इंटर स्तर पर सीबीएसइ पैटर्न लागू कर दिया, लेकिन मूल्यांकन कार्य में अब तक इसे लागू नहीं किया जा सका है.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC