उर्दू शिक्षक के पदस्थापन की डीएम से गुहार

भागलपुर । सबौर प्रखंड अंतर्गत सरधो पंचायत के बड़ी इब्राहिमपुर गंव के लोगों ने जिलाधिकारी आदेश तितरमारे को एक आवेदन प्रेषित कर प्राथमिक विद्यालय बड़ी इब्राहिमपुर में उर्दू शिक्षक के पदस्थापना की मांग की है।

प्रतिवेदन पर हस्ताक्षर करने वाले ग्रामीण टीपू सुल्तान, मु. अजमल, मु. अनवर सौहेल, नर्गिस फातमा एवं मु. नसर आलम आदि ने कहा है कि इस स्कूल में उर्दू शिक्षक का एक पद स्वीकृत है। यहां बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन 25 वर्षो से यहां उर्दू शिक्षक का पद रिक्त है। जिस कारण मुस्लिम अल्पसंख्यक बच्चे उर्दू शिक्षा से वंचित हैं। ग्रामीणों ने आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रदेश के शिक्षा मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, गृह सचिव एवं अनुमंडल पदाधिकारी को भी पत्र प्रेषित कर मामले की जानकारी दी है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC