सभी श्रेणी के शिक्षक भुखमरी के कगार पर

नवादा। नियमित हो या नियोजित,प्रखण्ड शिक्षक हो या पंचायत शिक्षक,उच्च माध्यमिक हो या उच्चतर माध्यमिक या फिर शिक्षा मित्र सभी शिक्षकों को चार माह से ज्यादा दिनों से वेतन के लाले पड़े हैं। नियमित शिक्षकों की ऐसी स्थिति पहली बार हुई है।
नियमित शिक्षक को चार माह से वेतन विभाग के द्वारा नहीं दिया गया है। डीडीओ मो. सफदर खां ने बताया कि शिक्षकों की स्थिति काफी नाजुक हो गई है। सभी शिक्षक इन दिनों भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। प्रखण्ड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि सबसे बुरा हाल शिक्षा मित्रों का है। इन्हें छ: माह से ज्यादा से वेतन नहीं मिला है। नियोजित शिक्षकों को चार माह से वेतन नहीं मिला है। एक तो नियोजित शिक्षकों को वेतन बहुत कम मिलता है दूसरे में छ: माह पर भी वेतन नहीं मिलना यह विभाग की लापरवाही नही तो और क्या है। शिक्षकों ने नियमित वेतन भुगतान की मांग की है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC