फोल्डर जमा नहीं करनेवालों पर अब कार्रवाई की तैयारी

नवादा नगर : निगरानी विभाग के जांच के लिए नियोजित शिक्षकों का फोल्डर जमा करने में शिक्षा विभाग विफल रहा. राज्य द्वारा जारी समय सीमा के अनुसार 22 अगस्त तक सभी बचे हुए फोल्डरों को जमा लेना था, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी जिला शिक्षा कार्यालय तक एक भी फोल्डर जमा नहीं हुआ है. विभाग के मिली जानकारी के अनुसार, नियोजन इकाइयों से लगभग तीन हजार शिक्षकों का फोल्डर जमा किया जाना है, लेकिन जिला प्रशासन के प्रयास के बाद  भी इसमें सुधार नहीं हुआ है. इस संबंध में डीएम मनोज कुमार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के अधिकारियों व पंचायत सचिवों की बैठक आयोजित की गयी थी. 
 

डीएम के निर्देश व सुझाव के बाद भी पंचायत नियोजन इकाइयों से नियोजित शिक्षकों का प्रमाणपत्र से संबंधित फोल्डर जिला शिक्षा कार्यालय को नहीं सौंपा गया है. डीएम मनोज कुमार ने कहा कि शिक्षा निदेशक द्वारा कॉडिनेशन बनाने के लिए कहा गया था, इसी के आलोक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों व पंचायत सचिवों की बैठक बुलायी गयी थी.  फोल्डर जमा नहीं करने में दोषी लोगों पर विभागीय निर्देश के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC