एरियर के नाम पर हो रही पैसा उगाही से परेशान शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

औरंगाबाद। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने शनिवार को औरंगाबाद में प्रदर्शन किया गया। गांधी मैदान से निकला प्रदर्शन मुख्य बाजार, समाहरणालय होते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा। शिक्षकों ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।


अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, महासचिव अनिल कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार बाबी, कोषाध्यक्ष कुंदन ठाकुर, रंजीत कुमार मिश्र, नीरज कुमार उर्फ बिट्टू के नेतृत्व में शिक्षकों ने डीइओ कार्यालय में तालाबंदी की। कहा कि एरियर भुगतान के नाम पर अधिकारियों द्वारा शिक्षकों से पैसा की उगाही की जा रही है।


वेतन नहीं मिलने के कारण भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अगर तत्काल वेतन भुगतान नहीं किया जाता है तो प्रखंड स्तर पर बीआरसी कार्यालय में अनिश्चितकाल के लिए तालाबंदी की जाएगी। शिक्षकों के हक के लिए संघ लड़ता रहेगा। शिक्षकों ने सवाल उठाया और कहा कि जब जीविका दीदी विद्यालय जांच कर सकती हैं।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC