वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी : प्रखंड शिक्षक संघ

कटिहार। शिक्षकों के छह माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रखंड शिक्षक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। शिक्षकों ने बताया कि प्रखंड के जीओबी मद से वेतन का भुगतान पाने वाले लगभग तीन सौ शिक्षकों का फरवरी माह के बाद वेतन का भुगतान नहीं किया गया है।
छह माह से वेतन नहीं मिलने के कारण शिक्षक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर वेतन भुगतान की मांग कर चुका है। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। लेकिन भुगतान लंबित होने के कारण शिक्षकों के सब्र का बांध टूटने लगा है। शिक्षक संघ नेता मो. तमिजुद्दीन, मो. मिन्हाज, अबुल कलाम आजाद, अंजार आलम, सुभाष राय, अशोक कुमार दास, मो. एहरार आलम, जगदीश कुमार दास, विप्लव कुमार, साजन कुमार दास आदि शिक्षकों ने कहा कि अगर 25 अगस्त तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो शिक्षक समाहरणालय के समक्ष भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC