अब जिला स्तर पर सुरक्षित होंगे शिक्षकों के दस्तावेज

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने जिलों को दिया है निर्देश , नियोजन इकाई के सदस्य सचिव को मिली िजम्मेवारी
पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों के दस्तावेज अब जिला स्तर पर सुरक्षित होंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डाॅ डीएस गंगवार ने सभी जिलों को निर्देश दे दिये हैं.
 विभाग की ओर से डीएम, डीइओ व डीपीओ को दिये निर्देश में कहा गया है कि दस्तावेजों को सुरक्षित रखा जाये. दस्तावेजों को सुरक्षित रखने का जिम्मा नियोजन इकाई के सदस्य सचिव को सौंपा गया है. नियोजन में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो और बाद में फिर कोई हेर-फेर ना हो, इसके लिए यह सब किया जा रहा है. सभी जिलों को कहा गया है कि शिक्षकों की मेधा सूची और आवेदन पत्र में एक ही नंबर दर्ज की जाये. आवेदन पत्र और मेधा सूची के हर पेज पर नियोजन समिति के सदस्य सचिव और शिक्षक प्रतिनिधि का हस्ताक्षर हो. पंचायत स्तर पर भी यही व्यवस्था रहेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुमोदन के बाद प्रत्येक पंचायत की अनुमोदित मेधा सूची की एक कॉपी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में रखी जायेगी.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC