मां, 'गुरुजी किताब में गंदी बात लिख घर पर भेजते हैं अश्लील चिट्ठी, मैडम पीटती है'

मधुबनी। एक बार फिर गुरु-शिष्य का पवित्र रिश्ता तार-तार हुआ है। जब शिक्षक ने छठी क्लास की नाबालिग लड़की से की छेड़खानी। हद तो तब हो गई जब मासूम बच्ची को यह शिक्षक घर पर अश्लील चिट्ठी भेजने लगा।

यह घटना मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के रघौली गांव स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल की है। जहां पढ़ने वाली सोनी (बदला हुआ नाम) के साथ उसके शिक्षक भारत भूषण ठाकुर अश्लील हरकत करते हैं। पीड़िता के मुताबिक शिक्षक किताब में गंदी बात लिख हम देते हैं। साथ ही स्कूल में अश्लील हरकत भी करते हैं।

पीड़िता के मुताबिक हद तो तब हो गई जब गुरुजी हमारे घर पर अश्लील चिट्ठी भेजने लगे। अश्लील चिट्ठी हमारी किताब में रख देते थे। टीचर के इस हरकत के बारे में लड़की ने अपनी मां को बताई।  मां को शुरू में यकीन नहीं हुआ तो फिर चिट्ठी देख स्कूल के शिक्षक से जाकर मिली। उल्टे टीचर के परिजन सोनी के परिवार वालों के साथ बदसलूकी करने लगे।

वहीं, पीड़ित लड़की के परिजनों मे शिक्षक के खिलाफ बिस्फी थाना में जाकर मुकदमा दर्ज करवाया है। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। स्कूल ने आरोपी टीचर को विद्यालय से निकाल दिया है।

पीड़िता सोनी ने बताया कि उसके परिवार के लोगों को लगातार अब केस वापस लेने के लिए धमकी मिल रही है। सोनी कहा कि जब वह टीचर के पत्नी को यह बात बताई तो उल्टे उसे पीटने लगी। लड़की की मां ने बताया कि उस घटना के बाद से लड़की अब पढ़ाई भी नहीं करती है। बिल्कुल घर में डरी सहमी रहती है।

वहीं, मधुबनी एएसपी एके पाण्डेय बताया कि मामले की जांच की जा रही है, दोषी लोगों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC