चार माह से नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं

वैशाली। नियोजित शिक्षकों को पिछले चार माह से वेतन का भुगतान नहीं किए जाने से शिक्षकों में काफी रोष है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा आदि ने बताया कि
शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए राशि उपलब्ध रहने के बावजूद अब तक विभाग ने शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं किया है। वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि पिछले चार माह से वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में रोष पनप रहा है। उन्होंने विभाग के वरीय पदाधिकारियों से मांग की है कि नियोजित शिक्षकों के वेतन का अविलंब भुगतान किया जाए।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC