निगरानी का आदेश नहीं माननेवाले शिक्षकों पर दर्ज होगी प्राथमिकी

382 शिक्षकों ने नहीं किये अब तक प्रमाणपत्र जमा
ब्रह्मपुर. निगरानी के आदेश को ठेंगा दिखाना अब शिक्षकों को महंगा पड़ जायेगा. मामले को गंभीरता से लेते हुए ब्रह्मपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 382 कार्यरत शिक्षकों ने निगरानी के आदेश के बावजूद अब तक अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का फोल्डर विभाग में जमा नहीं किया है. 
 शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों को 15 जुलाई तक फोल्डर जमा करने का अंतिम आदेश दिया था, पर अंतिम तिथि तक किसी भी शिक्षक ने शैक्षणिक प्रमाणपत्र जमा नहीं किया. उल्लेखनीय है कि प्रखंड की 18 पंचायतों में ये शिक्षक कार्यरत हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकार प्रसाद सिंह के अनुसार ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध प्रपत्र क का गठन कर सेवा मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी़   मालूम हो कि सरकार के निर्देश पर निगरानी विभाग कई बार इन शिक्षकों को आगाह किया है, लेकिन सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए अपनी मनमरजी के मालिक ये बने हुए है़ं  अभी भी सैकड़ों शिक्षक ऐसे हैं, जो प्रशिक्षित का जाली प्रमाणपत्र बनवा कर नौकरी में बने हुए है़ं  
 
इसी आलोक में बीडीओ भगवान झा ने पंचायत सचिवों के साथ एक जरूरी बैठक की, जिसमें पंचायत रोस्टर संबंधी आंकड़ों को शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
 
यहां के शिक्षक जमा नहीं किये फोल्डर 
 

भदवर  30, बराढी 21, बगेन 27, एकरासी 26, पोखरहा 30, कैथी 21, रघुनाथपुर 24, कांट 10, ब्रह्मपुर 08, निमेज 38, बैरिया, 12, हरनाथपुर 30, योगिया 16, गहौना 12, महुआर 29, गायधाट 23, अतरी नैनिजोर 13, दक्षिणी नैनिजोर 12़ 
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC