बिहार में अब नहीं होगा दोबारा टॉपर घोटाला

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में हुए टॉपर घोटाला का नाम लिए बिना कहा कि अब यहां बिना पढ़े टॉप होने की गुंजाइश नहीं है। इसका बहुत अच्छा इंतजाम हो गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ विदेश यात्राओं पर इशारों ही इशारों में कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे विदेश यात्रा में कोई रुचि नहीं है।

पटना के अधिवेशन भवन में शुक्रवार को आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि कौशल विकास में प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण लेना ही होगा उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 तक राज्य के एक करोड़ युवाओं को हुनरबंद बनाने का लक्ष्य है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा लोकसभा चुनाव में की गई घोषणा और बाद में उसे जुमला कहने पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कृतसंकल्पित है।

यही कारण है कि इसे सरकार के सात निश्चयों में शामिल किया गया है।  नीतीश ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा भी हुनर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। हुनर कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की युवतियों को हुनरबंद बनाया गया।

नीतीश कुमार ने  कहा कि ये द्रढ़ निश्चय हैं, कोई जुमले नहीं हैं। कुछ लोग चुनाव के दौरान घोषणा करते हैं और बाद में चुनावी घोषणा को जुमला करार दे देते हैं। यह महागंठबंधन के साझा कार्यक्रम में शामिल है। इसे हर हाल में लागू किया जाएगा।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC