Random-Post

अब नहीं चलेगी गुरुजी की लेटलतीफी, बायोमीट्रिक मशीन लगाई गई

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के सभी कॉलेजों और विभागों में कर्मचारियों और शिक्षकों के उपस्थिति पर सख्ती होने वाली है। शिक्षक और कर्मचारी अपनी उपस्थिति में डंडी नहीं मार सकेंगे।
राज्यपाल रामनाथ कोविंद और शिक्षामंत्री डॉ. अशोक कुमार चौधरी उच्च शिक्षा के गिरते स्तर से काफी चिंतित हैं। इस कारण राजभवन कर्मचारियों और शिक्षकों की उपस्थिति के मामले में काफी सख्ती हो गयी है।
उपस्थिति के लिए लगेगा बायोमैट्रिक
टीएमबीयू के सभी अंगीभूत कॉलेजों और स्नातकोत्तर विभागों में अब कर्मचारियों और शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर पर नहीं होगी। उन्हें अपनी हाजिरी प्रतिदिन बायोमैट्रिक मशीन द्वारा लगानी होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है। इसमें खर्च होने वाली राशि के लिए प्राक्कलन का काम शुरू हो गया है। विश्वविद्यालय के बाद कॉलेजों को भी यह निर्देश दिया जाएगा। अब कोई भी अपनी उपस्थिति से संबंधित किसी प्रकार की धांधली नहीं कर सकते हैं।
क्या होगा फायदा
बायोमैट्रिक मशीन द्वार हाजिरी लगाने से किसी भी कर्मचारी और शिक्षक रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से बचेंगे। प्रतिदिन मशीन द्वारा हाजिरी लगाने से सारा डाटा कंप्यूटर में सेव रहेगा। इसी के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा राजभवन को तीन बजे अपनी रिपोर्ट भेजने में आसानी होगी। इस मशीन द्वारा किसी भी कर्मचारी की इंट्री परिसर में कितने बजे होगी और कितने बजे निकलेंगे। इसका सारा लेखा जोखा कंप्यूटर में संरक्षित होगा।
पीजी विभागों से शुरू हो सकता है प्रयोग
बायोमिट्रीक मशीन लगाने की प्रक्रिया स्नातकोत्तर विभागों और विश्वविद्यालय से शुरू हो सकती है। इसके बाद टीएमबीयू प्रशासन अन्य कॉलेजों पर इसे लगाने के लिए निर्देशित करेगी। विश्वविद्यालय पीजी विभाग और प्रशासनिक भवन में मशीन लगाकर शुरूआत कर सकती है।
कर्मचारी और शिक्षकों की बढ़ेगी परेशानी
अभी शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा रजिस्टर में हाजिरी बनाने का प्रावाधान है। इस कारण कई कर्मचारी और शिक्षक समय से ना ही विभाग आते हैं, और ना ही समय बिताते हैं। कई लोग दो दिन की उपस्थिति साथ ही बनाते हैं। उनके विभाग नहीं आने पर उपस्थिति पंजी में खाली जगह पर वे दूसरे दिन हाजिरी बना देते हैं। किंतु इस मशीन के लग जाने से कर्मचारी और शिक्षक इस मामले में अपनी होशियारी नहीं दिखा पाएंगे।
===========
कोट :
राजभवन के आदेश के पालन के लिए बायोमैट्रिक मशीन लगाने के लिए फंड की व्यवस्था की जा रही है। प्राक्कलन तैयार कराने के लिए विचार हो रहा है। राजभवन के आदेश का पालन हर हाल में किया जाएगा।

- प्रो. अवध किशोर राय, प्रतिकुलपति टीएमबीयू
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles