वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों की ईद फीकी

कैमूर। सरकार की अनदेखी के कारण जिले के विभिन्न माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले नियोजित माध्यमिक शिक्षक ईद पर भी वेतन पाने से वंचित रह गये है। वेतन के नहीं मिलने के कारण मुस्लिम शिक्षको का ईद पर्व पूरी तरह से फीका रहेगा । शिक्षकों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न विद्यालयों में नियोजित माध्यमिक उच्च शिक्षकों को माह जनवरी 2016 से वेतन नहीं मिला है।
जबकि माध्यमिक नियोजित शिक्षकों को फरवरी 2016 से वेतन का भुगतान नही किया गया है। वही लाइब्रेरियनों को भी जनवरी से 2016 से वेतन का भुगतना नहीं हुआ है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए सरकार से प्राप्त आवंटन को बैक में भेज कर कई माह से नहीं मिलने वाले वेतन का भुगतान किया गया है। जब कि जिले के विभिन्न विद्यालय में पढ़ाने वाले नियोजित जिला परिषद उच्च माध्यमिक के शिक्षकों की संख्या 189 है वही माध्यमिक नियोजित शिक्षकों की संख्या 324 तथा 26 लाइब्रेरियन प्रतिनियुक्ति है। इसी तरह से नगर परिषद भभुआ क्षेत्र के तहत उच्च माध्यमिक शिक्षकों की संख्या 17, माध्यमिक नियोजित शिक्षकों की संख्या 24 , लाइब्रेरियन प्रतिनियुक्ति है। मोहनिया नगर पंचायत के तहत उच्च माध्यमिक नियोजित शिक्षक नियोजन के तहत उच्च माध्यमिक शिक्षक 8, माध्यमिक शिक्षक 8, 01 लाइब्रेरियन प्रतिनियुक्ति है। सूत्रों ने यह भी बताया कि जिले कई विद्यालयों में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के तहत कई लोग अपनी सेवा को दे रहे है। जिन्हे वर्ष 2015 के नवम्बर माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। समय पर शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं होने से इनके परिजनों के सामने भूखमरी जैसी समस्या उत्पन्न हो जा रही है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC