नियोजित शिक्षक प्रमाण पत्रों में कर रहे गड़बड़ी

नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र में खेल हो रहा है। यह खेल नियोजन इकाइयों के साथ मिलकर खेला जा रहा है। इसका खुलासा निगरानी विभाग के पत्र से हुआ है। विभाग के महानिरीक्षक ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डाॅ. डीएस गंगवार को पत्र भेजकर इस संबंध में जानकारी दी है।
पत्र में कहा गया है कि बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक नियोजन इकाइयों के साथ मिलकर प्रमाणपत्रों में हेराफेरी कर रहे हैं। इससे जांच कार्य बािधत हाे सकती है।

निगरानी के इस पत्र के साथ प्रधान सचिव शिक्षा ने सभी जिलों की नियोजन इकाइयों से शिक्षकों की मेधा सूची और शिक्षक नियुक्ति के समय के मास्टर चार्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। राज्य के नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच का काम पटना हाईकोर्ट के निर्देश के बाद निगरानी ब्यूरो को सौंपा गया है। अब तक नियोजन इकाइयों के माध्यम से करीब दो लाख शिक्षकों के फोल्डर निगरानी को उपलब्ध कराए गए हैं। करीब डेढ़ लाख शिक्षकों का फोल्डर अभी भी नियोजन इकाइयों के पास जमा हैं। विभाग का भी मानना है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रमाण पत्र की उपलब्धता में देरी के पीछे कुछ खेल जरूर चल रहा है। इसके बाद निगरानी को शिक्षक नियुक्ति की मेधा सूची की भी जांच कराने का निर्णय लिया है। जांच में यह पता करने का प्रयास किया जाएगा कि कितने शिक्षक फर्जी प्रमाणपत्र या मेधा सूची में गड़बड़ी कर नियोजित हो गए हैं?
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC