सप्ताह गुजर जाने के बाद भी शिक्षकों की सूची नहीं हुई सार्वजनिक

शेखपुरा। शिक्षक प्रोन्नति समिति की बैठक हुए एक सप्ताह से अधिक गुजर जाने के बाद भी उन शिक्षकों की सूची को सार्वजनिक नहीं किया गया है जिन्हें प्रोन्नति का लाभ मिला है। इस बाबत 30 जून को ही प्रोन्नति समिति की बैठक में अंतिम मुहर लग चुकी है। इस बाबत अभी तक सूची को सार्वजनिक नहीं किए जाने को लेकर शिक्षकों में उहापोह की स्थिति है।
वहीं शिक्षक संघ ने आशंका जताई है कि सूची को अभी तक संचिका में दबाए रखने के पीछे बुरी मंशा झलकती है। इधर डीइओ डा. तकीउद्दीन अहमद ने बताया कि सूची को लेकर कुछ तकनीकी समस्या थी। इस समस्या को दूर कर लिया गया है तथा सोमवार तक सूची को जिला के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। इस संबंध में बताया गया कि जिला के मिडिल स्कूलों में हेडमास्टर की पो¨स्टग तथा मिडिल स्कूलों में ही स्नातक शिक्षकों के पदस्थापन करने के लिए 30 जून को प्रोन्नति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में 111 शिक्षकों को हेडमास्टर में तथा आठ को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति दी गई थी। सरकारी नियम के तहत प्रोन्नति का लाभ हासिल करने वाले सभी 111 हेडमास्टर तथा आठ स्नातक ग्रेड शिक्षकों की सूची विभाग के सूचना पट पर सार्वजनिक किया जाना था, मगर यह सूची आज तक विभाग की संचिका में ही पड़ी हुई है। पहले डीइओ ने बताया था कि दस जुलाई तक प्रोन्नति का लाभ लेने वालों सभी शिक्षकों को विभिन्न स्कूलों में पदस्थापित कर दिया जाएगा, मगर आठ दिन गुजर जाने के बाद सूची भी सार्वजनिक नहीं हो पाई है। शिक्षक संघ के प्रधान सचिव राकेश ने सूची को सार्वजनिक कर सभी को पदस्थापित करने की मांग की है।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC