शिक्षक नियोजन को विषयवार रोस्टर जारी , 206 पदों पर होना है नियोजन

सीतामढ़ी  : शिक्षा विभाग ने पंचम चरण के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक के नियोजन को लेकर विषयवार रोस्टर जारी कर दिया. शनिवार को क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने डीइओ द्वारा तैयार किये गये रोस्टर पर मुहर लगा दिया. यानी निर्धारित तिथि से 28 दिन बाद रोस्टर क्लीयर हो सका.
बता दे कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीइओ को 25 जून को ही रोस्टर का अनुमोदन कर नियोजन इकाइवार रिक्ति जारी करने का निर्देश दिया था. खास बात यह कि रोस्टर जारी किये जाने के पहले ही अभ्यर्थियों से आवेदन लेना शुरू कर दिया गया था.
206 पदों पर होना है नियोजन
जिला परिषद, नगर परिषद व नगर पंचायतों में 206 पदों पर शिक्षकों का नियोजन होना है. जिला परिषद नियोजन इकाई में 177, नगर परिषद में 14, पुपरी, डुमरा व बैरगनिया नगर पंचायत में आठ-आठ एवं बेलसंड नगर पंचायत में दो पदों पर नियोजन होना है. 26 जुलाई तक आवेदन लिये जाएंगे. 16 अगस्त को मेधा सूची का प्रकाशन होना है. 
विषयवार रिक्त पद 
 
जिला परिषद नियोजन इकाई में : हिन्दी-41, अंग्रेजी-26, संस्कृत-21, विज्ञान-16, गणित-42, सामाजिक विज्ञान-16, गृहविज्ञान-एक, शारीरिक शिक्षा-तीन व उर्दू-4
नगर परिषद नियोजन इकाई : हिंदी, अंगरेजी, संस्कृत, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान-दो-दो एवं शारीरिक शिक्षा व उर्दू- एक-एक
नगर पंचायत, डुमरा : अंगरेजी, गणित व उर्दू-एक-एक, विज्ञान-तीन व सामाजिक विज्ञान-दो
नगर पंचायत, पुपरी : संस्कृत व विज्ञान-दो-दो, गणित -एक व सामाजिक विज्ञान -तीन
नगर पंचायत, बैरगनिया : अंगरेजी, संस्कृत, विज्ञान व उर्दू-एक-एक, गणित व सामाजिक विज्ञान-दो-दो

नगर पंचायत, बेलसंड : विज्ञान-दो.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC