19 को मिलेगा नियोजन पत्र

बेगूसराय सदर : जिला परिषद द्वारा संगीत एवं कम्प्यूटर शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच आगामी 19 जुलाई को नियोजन पत्र का वितरण किया जाएगा। जिला परिषद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला परिषद के सभी विद्यालयों में कुल 16 संगीत शिक्षकों का पद रिक्त है।
जबकि कम्प्यूटर शिक्षकों का कुल 49 पद रिक्त है। जिस पर बहाली हेतु पूर्व में ही सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। अब 19 जुलाई को सीधा नियोजनपत्र अभ्यर्थियों के बीच वितरित किया जाएगा। बताते चलें कि संगीत शिक्षकों के लिए कुल 30 उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था। जबकि कम्प्यूटर के 49 पदों के लिए मात्र 21 शिक्षक ही आवेदन किए हैं। जिसके कारण कम्प्यूटर शिक्षक का अब भी 28 पद रिक्त रह जाएगा। इस पद के लिए शिक्षकों की संख्या ही नहीं पूरी हो पा रही है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC