निर्णायक आंदोलन के मूड में शिक्षक संघ

सीवान :  बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सीवान इकाई की बैठक गुरुवार को निराला नगर स्थित संघ भवन में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामेश्वर पाठक ने की. बैठक में मुख्य रूप से शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. प्रधान सचिव राम प्रवेश सिंह ने नियोजित, नियमित एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा बिना वेतन अपने कर्तव्यों का निर्वहन अनुशासित ढंग से किया जाना किसी तपस्या से कम नहीं है.

उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देना एवं प्रवरण वेतनमान देने के लिए विभाग को पत्र प्राप्त है. बावजूद इसका लाभ नहीं मिल रहा है. प्रवक्ता कुमार राजकपूर टीपू ने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि शिक्षकों के नियमित वेतन भुगतान की गारंटी एवं कार्यों के निष्पादन के लिए विभाग त्वरित निर्णय नहीं लेता है, तो बाध्य होकर संघ आगामी बैठक में निर्णायक आंदोलन का शंखनाद करेगा.

इसके जिम्मेवार उक्त पदाधिकारी द्वय होंगे. मौके पर वरीय उपाध्यक्ष विक्रमा पड़ित,विश्वमोहन सिंह, पंचानंद मिश्र, शिवसागर सिंह, जयचंद प्रसाद, शमशाद अली, अशोक कुमार सिंह, कृष्णा प्रसाद, विनय शंकर सिंह, रंगीला यादव, रामाकांत चौधरी, वीरेंद्र सिंह, अवधेश यादव, शंभुनाथ सिंह, सुरेश सिंह सहित सभी प्रखंडों के सचिव व अध्यक्ष उपस्थित थे.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC