रूबी के प्रोडिकल ने नहीं उठा पर्दा

PATNA: इंटर आ‌र्ट्स टॉपर रूबी राय को छोड़ साइंस और आ‌र्ट्स के बाकी क्फ् टॉपर्स शुक्रवार को दोपहर तीन बजे बिहार बोर्ड पहुंचे इंटरव्यू देने। रूबी राय के नहीं आने पर उसके पिता ने एक आवेदन दिया है जिसमें रूबी के डिप्रेशन का शिकार होने की बात कही गई है।
गौरतलब है कि यह वही टॉपर रूबी है जिसने पॉलिटिकल साइंस को प्रोडिकल कहा था। उसे यह भी मालूम नहीं है कि कितने नंबर का एग्जाम उसने दिया था। दूसरी तरफ बोर्ड पहले ही कह चुका है कि जो इस टेस्ट में शामिल नहीं होगा उसका रिजल्ट रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही पांच सवालों के जवाब नहीं देने पर भी रिजल्ट कैंसिल हो जाएगा.
दो घंटे पहले ही पहुंचे
टेस्ट फ्.00 बजे से शुरू होना था, लेकिन दो घंटे पहले से ही टॉपर्स बिहार बोर्ड पहुंचने लगे थे। दो टॉपर्स को बोर्ड की कमेटी ने बुलाया और टेस्ट फ् बजकर फ्भ् मिनट पर शुरू हुआ। कमेटी की दो टीमें अलग- अलग इंटरव्यू ले रही थी। भ्:क्0 में चार टॉपर्स को कमेटी ने बुलाया। पहला टेस्ट देर तक चला और इसके बाद इसमें तेजी दिखी। स्टूडेंट्स से लिखवाया भी गया जिसका मिलान उसकी कॉपी से की जाएगी।
गुस्से में थे पैरेंट्स
टेस्ट देकर बाहर आए स्टूडेंट्स ने बताया कि सब्जेक्टिव और ऑबजेक्टिव दोनों तरह के सवाल पूछे गए। बोर्ड ऑफिस पहुंचे कई टॉपर्स और उनके अभिभावकों के अंदर गुस्सा भी साफ दिखता रहा। आ‌र्ट्स की तैयबा परवीन सिमरी बख्तियारपुर से आई थी उसने मीडिया से कहा कि मैंने पढ़ कर एग्जाम दिया है। तैयबा की मां ने कहा कि मेरी बेटी जाहिल नहीं है। सौरभ का तनाव भी दिखता रहा। उसने कहा दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.

ओवी वैन की छतरियां तनी रहीं
एक तरफ इंटरव्यू चलता रहा और दूसरी तरफ कमरे के बाहर टीवी चैनलों की वह मशीन लगातार चालू रही जिससे लाइव प्रसारण कराया जाता है। ओवी वैन इंटरव्यू शुरू होने के कई घंटे पहले से ही लगा दिया गया था। यानी बिहार की सबसे बड़ी खबर को कवर करने के लिए मीडिया बेताब थी.



बिहार विद्यालय परीक्षा समिति रिपोर्ट जारी नहीं करेगी। रिपोर्ट को शिक्षा विभाग को सौंपा जाएगा। रिपोर्ट कदाचार समिति को भी भेजी जाएगी। मेरिट लिस्ट की जांच भी शिक्षा विभाग करेगा.

- लालकेश्वर प्रसाद, चेयरमेन, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC