डीइओ, डीपीओ सहित कई अधिकारियों के वेतन पर रोक

बेगूसराय सदर : माध्यमिक शिक्षा के निदेशक राजीव प्रसाद ¨सह रंजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा सहित अन्य कई विभागीय पदाधिकारियों के वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है।
इस संबंध में विभाग के निदेशक द्वारा जारी ज्ञापांक 943 दिनांक 18 जून 2016 में कहा गया है कि पिछले 15 जून 2016 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित एसी-डीसी एवं उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें सभी जिला के कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। जिसके कारण सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ स्थापना, डीपीओ योजना एवं लेखा, क्षेत्रीय निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगाई जाती है। हालांकि इस संबंध में जब जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बताते चलें कि लाभुक आधारित योजनाओं एवं विभिन्न शिक्षकों के वेतन मद सहित एसीडीसी मदों में अब तक उपयोगिता प्रपत्र विभाग को उपलब्ध नहीं कराया गया है।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC