सवा 3 लाख नियोजित शिक्षकों को मिलेगा तीन माह का वेतन

किशनगंज। बिहार में नियोजित शिक्षकों को अगले सप्ताह ही वेतन मिलने की संभावना जताई जा रही है। जबकि हाइ व प्लस टू स्कूलों के नियोजित शिक्षकों के वेतन की राशि की स्वीकृति के लिए फाइल वित्त विभाग गई हुई है।


जानकारी में बता दें कि कैबिनेट से मंजूरी मिलने के एक सप्ताह के बाद भी प्रारंभिक स्कूलों के 3.23 लाख नियोजित शिक्षकों का वेतन जारी नहीं हो सका है। हालांकि, शिक्षा विभाग इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया में अभी तीन से चार दिन लगेंगे।


उम्मीद है कि विभाग शुक्रवार को शिक्षकों के तीन महीने (मार्च से मई महीने तक) के वेतन की राशि जारी कर देगा। विभाग यह राशि बिहार शिक्षा परियोजना को भेज देगा, जहां से सभी जिलों के डीपीओ के खाते में और वहां शिक्षकों के खाते में सीधे राशि चली जायेगी।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC