नवम वर्ग की परीक्षा 27 केंद्रों पर देंगे 21646 परीक्षार्थी

मुंगेर । आगामी 13 जून से 18 जून के बीच जिले के कुल 27 परीक्षाकेंद्रों पर नवम वर्ग की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर संपूर्ण जिले से कुल 21646 विद्याíथयों ने ऑनलाइन पंजियन कराया है। इस परीक्षा को लेकर प्रखंड स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस परीक्षा के मद्देनजर मुंगेर नगर में 4, जमालपुर प्रखंड में 3, असरगंज प्रखंड में 3, धरहरा प्रखंड में 2, बरियारपुर प्रखंड में 3, टेटिया बंबर प्रखंड में 2, हवेली खड़गपुर प्रखंड में 5, तारापुर प्रखंड में 2 तथा संग्रामपुर प्रखंड में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैँ। बताते चलें कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में इस बार मैट्रिक की परीक्षा के तर्ज पर ही नवम की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में वे सभी विधियां अपनाई जाएगी जिसका प्रयोग मैट्रिक की परीक्षा के दौरान किया गया था। जैसे हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी लगाया जाएगा, परीक्षा केंद्र के बाहर तीन स्तरों पर परीक्षाíथयों की चें¨कग की जाएगी। ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार के कदाचार को रोका जा सके।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC