शिक्षकों की रिक्ति 24 घंटे में उपलब्ध कराएंगे हेडमास्टर

रोहतास। जिले के उच्च विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों पर नियोजन को ले अधिकारियों ने कवायद शुरू कर दी है। गुरुवार को स्थानीय शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की हुई बैठक में विद्यालयवार रिक्ति तलब की गई।
प्रधानाध्यापकों से 24 घंटे के अंदर रिक्तियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जिसमें इस वर्ष 31 जनवरी तक रिटायर होने वाले शिक्षकों के आधार पर विषयवार रिक्ति को शामिल किया जाएगा।
डीपीओ स्थापना देवेश चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षक नियोजन के अलावे एसी-डीसी विपत्र जमा करने सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई । तय समय में वांछित सूचनाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। डीपीओ ने बताया कि सभी प्रकार के लंबित एसी-डीसी विपत्र को एक सप्ताह के अंदर जमा करने को कहा गया। जो एचएम लंबित विपत्र को जमा नहीं करेंगे उनका वेतन स्थगित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जाएगा। साथ ही इस वर्ष नौवीं कक्षा में नामांकित हुए छात्रों में शैक्षिक रूप से कमजोर 20 फीसद छात्रों की सूची भी शीघ्र मुहैया कराने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया गया। ताकि उनके लिए अलग से विशेष कक्षा की व्यवस्था की जाए। बैठक में डीपीओ लेखा व योजना मो. अलीम सहित अन्य स्कूलों के प्रधानाध्यापक शामिल थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC