सभी 228 प्राइवेट बीएड कॉलेजों की होगी जांच

शिक्षा विभाग का ‘ऑपरेशन क्लीन’ शुरू
 पटना : राज्य के 228  प्राइवेट बीएड कॉलेजों की जांच की जायेगी. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने  इसके लिए सभी जिलों के डीएम व एसपी को निर्देश दिया है. इंटर टॉपर घोटाला उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग ने ‘ऑपरेशन क्लीन’  शुरू किया है.
इसमें बीएड कॉलेजों, वित्तरहित इंटर व डिग्री कॉलेजों समेत कोचिंग संस्थानों की भी जांच की जायेगी.

जो भी संस्थान  निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे, उनकी संबद्धता रद्द की जायेगी  और उन पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. इसको लेकर इसी सप्ताह  मुख्यमंत्री स्तर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद यह  निर्णय लिया गया है. 
सबसे पहले प्राइवेट बीएड कॉलेजों  की जांच की जायेगी. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने डीएम-एसपी को कमेटी बना कर जांच करने  का निर्देश दिया है. विभाग को शिकायत मिली है कि कई बीएड कॉलेजों के ऐसे  शिक्षक हैं, जो दो-तीन जगहों पर काम कर रहे हैं.

उन्हें आधार कार्ड हर हाल  में लिंक कराना होगा. चौधरी ने बताया कि बीएड कॉलेजों  के साथ-साथ वित्तरहित इंटर और डिग्री कॉलेजों की भी जांच होगी. जो  संस्थानों ने मानकों को नजरअंदाज कर संस्थान चला रहे हैं और अनुदान की राशि  ले ली है, उन पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने कोचिंग संस्थानों  पर भी नकेल कसने और कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.
5 बिंदुओं पर होगी जांच

भवन की क्या स्थिति है?

रेगुलर क्लास होता है या नहीं.
जो लेक्चरर हैं, उनका आधार कार्ड से लिंक है या नहीं.
कितने ने एडमिशन लिया है और कितने आते हैं.
क्लास रूम क्षमतावान है या नहीं.

राज्य सरकार ने ‘ऑपरेशन क्लीन’ शुरू किया है. इंटर के रिजल्ट गड़बड़ी से बिहार की किरकिरी हुई है. जो मानकों पर खरे नहीं उतर रहे हैं, ऐसे किसी भी संस्थानों को नहीं बख्शा जायेगा. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार किसी भी हद तक जायेगी. सात निश्चयों के आधार पर हमें जनादेश िमला है. अब जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरना है.
अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC