TSUNSS : १ से ५ में कार्यरत बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को संबर्धन करने के संबंध में

आज दिनांक ०६/०५/२०१६ को संबर्धन कोर्स शुरू कराने के संबंध में बातचीत करने हेतु मैं पूनम मैंम सतीश सर अमित सर और जहानाबाद से आये शिक्षक साथी के साथ scert के कार्यालय गया जहाँ मोईन सर से पूनम मैंम ने बात की | मोईन सर ने जो भी बातें कही वो नकरातम्क रही और ये वही बात थी जो मैंने पूर्व में पोस्ट की थी |

उसके बाद मैं सचिवालय में उपनिदेसक N P narayan सर से मिला |सर्व प्रथम मैंने उन्हें पिछले कुछ दिनों से मोईन सर से हो रही बातों से अवगत कराया कराया और विशेष रूप से उस बात की और उनका ध्यान आकृष्ट कराया जिसमे मोईन सर ने कहा था की आप लोग deled में एडमिशन ले लो समबर्धन कोर्स सुरु होने की कोई उम्मीद नही है |इस पर उन्होंने तुरंत मोईन सर से फ़ोन पे बात की और स्पष्टीकरण माँगा की आपने ऐसा क्यूँ कहा |मोईन सर का जवाब विचित्र था उन्होंने कहा की ये लोग तुरंत ही संबर्धन कोर्स सुरु करने के लिए दवाब दे रहे थे |उसके बाद मैंने नारायण सर को पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया |उन्होंने ने माना की जब आपलोग 6 महीने में trnd हो सकते हैं तो २ साल का समय क्यूँ लगायेगा|एक महीने के अंदर आपलोग का संबर्धन कोर्स सुरु हो जायेगा इसके लिए ncte से अनुमति प्राप्त कर ली जाएगी और हम लोग इसके लिए लगे हुए हैं |
आज की बातचीत की कुछ मुख्या बातें :-
१. लगभग ८००० शिक्षकों की सूचि प्राप्त हुई है
२. संबर्धन कोर्स डाइट या ptec में होगा
३. कुछ कोर्स फी भी देय होगा
४. ncte से अनुमति की प्रक्रिया नारायण सर खुद देखेंगे
मैंने उनसे निवेदन किया की आप एक पत्र निर्गत कर दे की १ जून या १ जुलाई से संबर्धन कोर्स होगा ताकि असमंजस की स्थिती दूर हो सके ,इस पर उन्होंने कुछ स्पस्ट नही कहा और बोले की आप निश्चिंत रहे १ महीने में संबर्धन शुरू हो जायेगा |
आज की वार्तालाप का संक्षेप यही रहा |जो वस्तुस्थिति है वो आपके सामने है |
आपका साथी
मितेंदु
प्रदेश कोषाध्यक्ष
Tsunss

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC