गिरफ्तारी के डर से आवेदन देकर शिक्षक फरार

अररिया : पलासी प्रखंड के मध्य विद्यालय जामा मस्जिद टोला भट्टा बाड़ी का एक प्रखंड शिक्षक गिरफ्तारी के डर से विभाग को गुमराह करते हुए चार माह से फरार है। जबकि विभाग ने सोमवार को आरोपी शिक्षक मतिउरर्हमान के विरूद्ध निलंबन की अनुशंसा की है। वहीं, पुलिस पलासी थाना में कांड संख्या 12/16 के नामजद इस शिक्षक की तलाश की हर मुमकिन कोशिश कर रही है।
आरोपी शिक्षक मतिउरर्हमान विभाग में चिकित्सा अवकाश का आवेदन देकर विद्यालय से भी गायब है। जब ग्रामीणों के माध्यम विभाग को इसकी सूचना मिली तो डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर सोमवार को प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र भेजकर शिक्षक मतिउरर्हमान के विरूद्व निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक मतिउरर्हमान के विरूद्ध पलासी थाना में आईपीसी के कई संगीन धाराओं में कांड संख्या 12/16 दर्ज है। इस कांड के नाम जद आरोपी होने के कारण पुलिस आरोपी की बेसब्री से तलाश कर रही है। वहीं आरोपी शिक्षक ने विभाग को भ्रमित करते हुए बीते जनवरी माह में चिकित्सा अवकाश का आवेदन देकर विद्यालय से छुट्टी ले ली। जब ग्रामीणों के माध्यम जब विभाग को इसकी जानकारी मिली जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने कार्रवाई की ।
क्या कहते अधिकारी
डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि अन्य आरोपियों सहित शिक्षक मतिउर्रहमान को मारपीट के मामले में 24 जनवरी को नामजद आरोपी बनाया गया था। तब से पुलिस आरोपी शिक्षक की तलाश कर रही है। वहीं आरोपी शिक्षक ने विभाग को चिकित्सा का आवेदन देकर विद्यालय से छुट्टी ले ली।
शिक्षक कैसे बना आरोपी

भट्टाबाड़ी गांव में चार माह पहले एक मदरसा को सरकारी करण लेकर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया। बात इस हद तक बढ़ गई के दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें कई लोग जख्मी हो गए थे। इलाज के क्रम में एक की मौत भी हो गई थी । इस घटना में मतिउर्रहमान नामजद आरोपी बना था। एक पक्ष मदरसा का सरकारी करण कराना चाहता था। वहीं दूसरा पक्ष इस बात का विरोध कर रहा था। वे ग्रामीणों के सहयोग से मदरसा चलाना चाहते थे। इसी बात को लेकर जमकर मारपीट की घटना घटी थी।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC