नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान होने की बढ़ी उम्मीद

मधुबनी। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के जिलाध्यक्ष् राजू यादव एवं जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि शिक्षकों के बकाया वेतन की राशि जून के प्रथम सप्ताह में सरकार द्वारा भेजे जाने पर अगले सप्ताह वेतन भुगतान की संभावना है।
नियोजित शिक्षकों को 125 प्रतिशत महंगाई भत्ता संबंधी आदेश वित्त विभाग के द्वारा निर्गत कर दिया गया है। इसके आलोक में मई माह के वेतन में बढ़ी हुई महंगाई भत्ता जोड़कर वेतन का भुगतान किया जाएगा और जून के वेतन के साथ अन्तर राशि का भुगतान किया जाएगा। भुगतान हेतु शीघ्र ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से जिला संघ मिलकर पत्र निर्गत कराएगी। 1 जुलाई को जिला संघ का दसवां वार्षिक स्थापना दिवस सह जिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और संघ पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक 12 जून को जिला कार्यक्रम में होगी। नेताद्वय ने कहा कि सरकार के द्वारा ली जाने वाली दक्षता परीक्षा का केन्द्र पटना में बनाने की घोषणा का संघ विरोध करती है और इसके लिए शीघ्र ही निदेशक से वार्ता कर जिला स्तर पर केन्द्र बनाने का अनुरोध किया जाएगा।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC