सीनियर के बदले जूनियर को मिला पदभार

कटिहार। फलका प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय में प्रधानाध्यापक का प्रभार वरीय शिक्षक को देने के आदेश बाद पुन: बीईओ द्वारा यह आदेश रद्द कर दिया गया। साथ ही दूसरे आदेश से जूनियर शिक्षिका को विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्त कर दिया गया।

इस मामले की शिकायत डीएम के जनता दरबार तक पहुंच चुकी है। वरीय शिक्षक दीपक कुमार ने इस संबंध में आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगायी है। डीएम को सौंपे गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि बीईओ फलका द्वारा पहले स्नातक स्तरीय सीनियर के रूप में दीपक कुमार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक का प्रभार ग्रहण करने का पत्र निर्गत किया गया था।

एक दिन बाद ही अपने निर्णय में बीईओ ने सुधार करते हुए बेसिक स्तरीय शिक्षिका संजू कुमारी को प्रभार देने का पत्र निर्गत कर प्रभार भी दिला दिया। जो विभागीय निर्देश के आलोक में वरीयता का खुला उल्लंघन किया गया है। सीनियर शिक्षक श्री कुमार ने डीएम से इसकी जांच कर उचित न्याय करने की मांग की है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC