विभाग बेपरवाह, बंद है पांच सौ बच्चों का पठन-पाठन

संवाद सूत्र, महेशखूंट, खगड़िया: विगत 21 अप्रैल से बंद मध्य विद्यालय गोविंदपुर, 15वें दिन गुरुवार को भी नहीं खुला। सुबह-सुबह यहां के छात्र-छात्रा स्कूल आकर देखते हैं कि आज भी खुला है या नहीं। फिर मायूस होकर लौट जाते हैं।

बताते चलें कि एसपी अनिल कुमार सिंह ने 500 बच्चों का पठन-पाठन ठप होने की बात पर गंभीरता दिखाते हुए थानाध्यक्ष से इस दिशा में पहल करने को कहा था। एसपी के निर्देश पर महेशखूंट थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह दल बल के साथ गोगरी बीईओ हरेंद्र रजक को लेकर गोविंदपुर गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। वहीं, एचएम संजय कुमार को स्कूल संचालित करने का आदेश दिया, बावजूद अभी भी स्कूल बंद है।
जानकारी के अनुसार यहां 500 नामांकित विद्यार्थी हैं। वहीं, 5 शिक्षक व 3 शिक्षिकाएं भी कार्यरत हैं। सूत्रों के मुताबिक शिक्षक रवि आनंद निलंबित हैं, लेकिन अन्य शिक्षक भी विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं और बच्चों का पठन-पाठन बंद है। ऐसे में गोविंदपुर में शिक्षा-व्यवस्था बेपटरी हो गई है।

इधर, एचएम संजय कुमार के द्वारा ग्रामीण फूदो यादव पर महेशखूंट थाना में एक मामला भी दर्ज कराया है। दोषी जो भी हो लेकिन स्कूल में नामांकित पांच सौ बच्चों के भविष्य के साथ यहां खिलवाड़ हो रहा है। बीईओ हरेन्द्र रजक कहते हैं कि शीघ्र ही उक्त स्कूल संचालित होगा, लेकिन स्कूल के बंद रहने से अभिभावकों में आक्रोश गहराते जा रहा है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC