फर्जी प्रमाण पत्र पर बने शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर : फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने के आरोप में राजकीय मध्य विद्यालय, छाप के शिक्षक राजनारायण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। निगरानी विभाग के निरीक्षक सह प्रमाण पत्र जांचकर्ता मुरारी प्रसाद ने पारू थाने में यह प्राथमिकी दर्ज कराई है।
श्री सिंह पर फर्जी डिग्री पर शिक्षक बन नौकरी करने का आरोप लगाया है।
जानकारी हो कि सरैया थाने के बसरा काजी गांव निवासी श्री सिंह वर्ष 2007 में शिक्षक पद पर बहाल किए गए। उन्होंने कामेश्वर सिंह संस्कृत महाविद्यालय, दरभंगा की ओर से जारी अंकपत्र सौंपा। जब निगरानी विभाग ने जांच में दरभंगा भेजा तो अंक पत्र फर्जी निकला। लिखित जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद निगरानी निरीक्षक मुरारी प्रसाद ने शिक्षक श्री सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC