उच्च शिक्षा में सुधार की पहल सराहनीय

मुजफ्फरपुर। कांग्रेस के प्रमंडलीय प्रवक्ता संजय कुमार सिंह ने कहा है कि विश्वविद्यालय शिक्षकों के वेतन भुगतान एवं उच्च शिक्षा व्यवस्था में सुधार की शिक्षा मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी ने जो पहल की है, वह सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि यदि शिक्षकों के वेतन भुगतान में विलंब होने से कार्य प्रभावित होता है। शिक्षा मंत्री ने उनके भुगतान से संबंधित सख्त कदम उठाकर शिक्षकों को राहत दी है, जिससे वे अपना सारा ध्यान पठन-पाठन पर लगा पाएंगे।
उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने अपने कार्यपद्धति और संकल्पित स्वभाव के बदौलत बिहार की शिक्षा व्यवस्था में अपनी भूमिका सराहनीय है। उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में उच्च शिक्षा की व्यवस्था में एतिहासिक सुधार होगा। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा व्यवस्था में सुधार एवं विश्वविद्यालय शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान का अनुरोध उन्होंने शिक्षा मंत्री से किया था।
-----------------------
शौचालय निर्माण की राशि आवंटित करने का अनुरोध

मुजफ्फरपुर : लालू विचार मंच के महानगर अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद साह ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर शौचालय निर्माण का पैसा अब तक नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई। वहीं उन्होंने पानी कनेक्शन लेकर निगम में मनमानी का आरोप लगाया है। आवेदन देने के बाद भी आवेदकों को कनेक्शन के लिए भाग-दौड़ करनी पड़ती है। इसके बाद भी यदि कनेक्शन मिल जाए तो गनीमत मानिए। उन्होंने नगर आयुक्त से लोगों की शिकायत पर ध्यान देने का अनुरोध किया है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC