शिविर लगाकर पेंशनधारियों का खोलें खाता

अरवल। समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की गई। इस दौरान समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निर्देशक को शिविर लगाकर पेंशनधारियों का खाता खोलवाने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के 25 वार्ड में एक जून तथा आठ जून को खाता के लिए विशेष शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान आधार कार्ड भी बनाने का निर्देश दिया। शिक्षक नियोजन में अनियमितता बरतने वाले पंचायत सचिवों पर एक सप्ताह में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि कार्रवाई करने में कोताही बरतने वाले बीडीओ पर पपत्र क का गठन किया जाएगा। डीपीओ राजेश कुमार को सभी विद्यालयों में निर्मित शौचालय की शीघ्र मापी पुस्तिका तैयार कराने के लिए निर्देशित किया गया।

बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार एवं लघु सिंचाई विभाग के पदाधिकारियों को सभी नलकूपों का भौतिक सत्यापन करने को निर्देशित किया गया। डीपीओ आइसीडीएस से आंगनबाड़ी केंद्रों की अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी। वंशी प्रखंड के एकरौंजा, परासी से चंदा, कुर्था से कुबड़ी सड़क का पुनर्निर्माण कराने के लिए आरसीडी को कहा गया। एसएफसी के प्रबंधक को गोदामों का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन देने को कहा गया। नप के कार्यपालक पदाधिकारी को शौचालय का सत्यापन से संबंधित प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी विभागों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC