बीईओ ने पंचायत सचिवों पर दर्ज कराई प्राथमिकी

सिवान। स्थानीय थाना क्षेत्र एवं प्रखंड के नौ पंचायतों में शिक्षक नियोजन से संबंधित सभी अभिलेख प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा नही करने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पंचायत सचिवों पर नौतन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जिसमें पंचायत सचिव उमाशकर सिंह, रामप्रवेश अमन और अवधेश कुमार ओझा को आरोपित किया गया है। ज्ञात हो कि उक्त तीन पंचायत सचिवों के जिम्मे तीन-तीन पंचायतों का काम है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेश्वर कुमार ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा पंचायत शिक्षक नियोजन संबंधी सभी अभिलेख मागे जाने पर सभी पंचायत सचिवों से कई बार उक्त अभिलेख जमा कराने का आदेश दिया गया। लेकिन इसका पूर्ण रूप से अनुपालन नहीं होने के कारण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर एफआईआर किया गया है। इस संबंध मे नौतन थाना प्रभारी मुमताज आलम ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC