23 से गर्मी छुट्‌टी, कौन कराएगा 9वीं की परीक्षा

नौवीं की परीक्षा को लेकर अब भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। बिहार सरकार ने एक तरफ तो परीक्षा के लिए नौ से 15 जून की तिथि तय कर दी है, वहीं इस बीच माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने हाईस्कूल में 23 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी की घोषणा कर दी है। शिक्षक भी गर्मी छुट्टी की योजना में जुट गए हैं।
हालांकि, उन्हें इस बात की भी चिंता सता रही है कि कहीं उनकी छुट्टियां रद्द कर दी जाएं। इससे विभागीय स्तर पर परीक्षा के आयोजन की गंभीरता पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने कहा कि शिक्षकों को गर्मी छुट्‌टी के मसले पर विभाग के स्तर पर विचार चल रहा है। दो-तीन दिनों में इस संबंध में मुख्यालय निर्णय ले लेगा। शिक्षकों को भी इसकी जानकारी दे दी जाएगी। परीक्षा नियत समय पर ही होगी। वहीं, विभागीय सूत्रों का कहना है कि विभाग को गर्मी छुट्टियां शुरू होने से पहले ही इस दिशा में निर्देश जारी करना होगा। नहीं तो शिक्षकों से संपर्क करने में मुश्किल होगी।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC