प्रोन्नति को लेकर 16 को शिक्षक देंगे धरना

औरंगाबाद। प्रोन्नति को लेकर शिक्षक आंदोलन करेंगे। लंबे समय से प्रोन्नति का मामला विभाग में लटका पड़ा है। अधिकारी प्रोन्नति के मामले को नहीं देख रहे हैं जिस कारण शिक्षकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को गेट स्कूल परिसर में बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ शाखा औरंगाबाद की बैठक अध्यक्ष जयनंदन पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने प्रोन्नति के बिंदुओं पर चर्चा की।
कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान एवं प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति नहीं दी जा रही है। संगठन के प्रतिनिधियों ने कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया परंतु अब तक मामले में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सर्वसम्मत प्रस्ताव के द्वारा 16 मई को समाहरणालय के समक्ष धरना देंगे। अगर इससे भी समस्या का हल नहीं निकला तो हम सभी चरणबद्ध आंदोलन करने को मजबूर होंगे। बैठक में सचिव उमेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, चंद्रकांत प्रसाद, कमलेश कुमार सिंह, धर्मेद्र ब्रह्माचारी, रामकुमार राम, परिमल कुमार, अरुण कुमार द्विवेदी, दिलीप कुमार, अरविंद कुमार सिंह, ब्रजेश सिंह एवं सीता चौधरी उपस्थित थे।
सूची के आधार पर लें निर्णय

औरंगाबाद : शिक्षकों के प्रोन्नति एवं पदस्थापन के मामले को लेकर डीएम कंवल तनुज सजग हैं। शिक्षकों की शिकायत पर डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। अपने आदेश में कहा है कि गठित समिति द्वारा अनुमोदित सूची के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई करें। विभागीय निर्देश के आलोक में मार्गदर्शिका में वर्णित प्रावधानों का पालन करते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। अगर इस मामले में अनियमितता अथवा भ्रष्टाचार संबंधित गंभीर आरोप जांचोपरांत प्रमाणित हुए तो सीधे तौर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC