निगरानी जांच के लिए नियोजन इकाईयों की प्राथमिकी पर ब्रेक

रोहतास। निगरानी जांच के लिए नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों से संबंधित फोल्डर विभाग को उपलब्ध नहीं कराने वाले नियोजन इकाईयों पर होने वाली प्राथमिकी की कार्रवाई पर डीएम ने फिलहाल रोक लगा दी है।
कार्रवाई को ले बीईओ व पंचायत सचिव के बीच आए दिन एक- दूसरे पर किए जा रहे दोषारोपण की हकीकत से अवगत होने के लिए डीएम ने 11 मार्च को सभी बीडीओ, बीईओ, पंचायत सचिव व विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक डीआरडीए के सभागार में होगी। जिसमें वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद शेष बची इकाईयों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि कार्रवाई से हो रहे पंचायत चुनाव प्रभावित न हो इसका भी ख्याल रखने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि पिछले पांच दिनों में फोल्डर उपलब्ध नहीं कराने वाले सौ से अधिक पंचायत शिक्षक नियोजन इकाईयों पर विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। शेष पर एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी थी। सूत्रों की मानें तो पंचायत सचिवों की कमी का दंश झेल रहे इस जिले में ताबड़तोड़ हो रही प्राथमिकी से पंचायत चुनाव पर प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

डीएम ने कहा कि नियोजित शिक्षकों का फोल्डर नहीं मिलने से यह साबित हो गया है कि शिक्षकों का नियोजन गलत तरीके से हुआ है। जिस पर कार्रवाई करने का विभागीय निर्देश है। बैठक में सभी ¨बदुओं पर विमर्श की जाएगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC