फर्जी प्रमाण पत्र मामले में तीन शिक्षकों पर प्राथमिकी

जहानाबाद। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र मामले में अरवल जिले के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित तीन शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को फर्जी प्रमाण पत्र वाले शिक्षकों की उपस्थिति नहीं बनाने का निर्देश दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कलेर प्रखंड के उच्च विद्यालय जमुहारी में पदस्थापित शिक्षक संजय कुमार,कामता विद्यालय में पदस्थापित नवल किशोर एवं वंशी प्रखंड के दनियाला में पदस्थापित कमलेश कुमार के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। इस संदर्भ में निगरानी अन्वेंषन ब्यूरो के अवर निरीक्षक द्वारा अरवल थाना में कांड संख्या 19-2016,20-2016 एवं 21-2016 तीन अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मालूम हो कि उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच निगरानी ब्यूरो द्वारा किया जा रहा है। इस संदर्भ में संबंधित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC