पीपराकोठी, निज प्रतिनिधि: स्थानीय बीआरसी भवन में सोमवार को प्रखंड व पंचायत शिक्षक नियोजन इकाईयों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन नियमावली 2012 के आलोक में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का हीं नये नियमों से नियोजित करना है।
समस्तीपुर। 'गुरु गो¨वद दोनों खड़े, काको लागू पांव, बलिहारी गुरु आपने गो¨वद दियो बताय।' गुरु की महिमा को उद्धत करती यह उक्ति आदर्श गुरु डा. केके शर्मा पर अक्षरश: लागू होती है। आज जो भी हूं, उन्हीं के प्रेम, स्नेह और आशीर्वाद से हूं। व्यक्तित्व के निर्माण में उनके योगदान को जब मैं स्मरण करता हूं तो सहज ही उनके प्रति आदर, सम्मान और आभार प्रकट हो जाता है।