संगीत व कम्प्यूटर शिक्षक का काउंस¨लग स्थगित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बिहारशरीफ : जिला परिषद के तहत 24 अगस्त को होने वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में संगीत, कम्प्यूटर शिक्षक तथा पुस्तकालयध्यक्ष की काउंस¨लग अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब आगे कब काउंस¨लग होगा इसका तिथि निर्धारित नहीं की गई है। इस आशय की जानकारी शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना ने दी।

फर्जी शिक्षक नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, निगरानी को मिला 30 नवंबर तक का समय : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना बिहारराज्य में बड़े पैमाने पर फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षकों की बहाली के मामले में मंगलवार को पटना हाईकोर्ट मे सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने जांच और अब तक की गई कार्रवाईयों का ब्यौरा प्रस्तुत किया. रंजीत पंडित की जनहित याचिका पर कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी ने सुनवाई की. कोर्ट को राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि 2006 से विभिन्न स्तरों के स्कूलो में लगभग तीन लाख शिक्षकों की बहाली हुई है.

शिक्षक नियोजन कैंप : 17 अभ्यर्थियों ने भरा सहमति पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

लखीसराय। सोमवार को स्थानीय नगर भवन में जिला परिषद माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के तहत रिक्त पदों के विरूद्ध नियोजन कैंप लगाया गया। उप विकास आयुक्त रमेश कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी सिंह की उपस्थिति में नियोजन की प्रक्रिया पूरी की गई। जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक के कुल 113 रिक्त पद के विरूद्ध मात्र 17 अभ्यर्थियों ने सहमति पत्र भरा। जबकि उच्च माध्यमिक शिक्षक के 199 रिक्त पदों के लिए एक भी शिक्षक नहीं मिले।

प्लस-टू में छह हजार अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मुजफ्फरपुर: माध्यमिक व प्लस-टू में शिक्षकों के नियोजन की एक और बाधा पार हो गई. 27 विषयों के लिए रिक्त करीब 1200 सीटों पर छह हजार अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है. सोमवार को बीबी कॉलेजिएट स्कूल में कैंप लगा कर एक साथ सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई. पूरे दिन गहमा-गहमी की स्थिति बनी रही. सभी अभ्यर्थी इस बात को लेकर परेशान दिखे कि काउंसिलिंग कराने से बच गए, तो उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा.

हाईकोर्ट जाएंगे टीईटी व एसटीईटी उत्तीर्ण : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सिवान । टीईटी / एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की बैठक गांधी मैदान के समीप हुई। इसमें बिहार सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों के वेतनमान देने पर सबने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। जिले के सभी प्रखंडों से आए दर्जनों शिक्षकों में आक्रोश दिखा। सभी ने एक स्वर में रबा रि तथाकथित वेतनमान में टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों के साथ हुए अन्याय व अपमान का बदला लेने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जाय। संघ ने विभिन्न शिक्षक संघों सहित अन्य संगठनों द्वारा तथाकथित वेतनमान की घोषणा पर मनाए जा रहे जश्न पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए उनकी निंदा की।

छलावे से ज्यादा कुछ नहीं 7वां वेतन आयोग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भिवानी | हरियाणाराजकीय अध्यापक संघ संबंधित महासंघ के प्रांतीय महासचिव संजीव मंदौला ने कहा कि सातवें वेतन आयोग में किसी कर्मचारी के वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी बल्कि कहीं रिटायरमेंट की उम्र ही पचपन या पचास वर्ष हो जाए। सरकार द्वारा प्रचारित किया जा रहा है कि वेतन को 2.15 से गुणा करके नया वेतन बनाया जाएगा इस फार्मूले से तो उल्टा शिक्षकों का वेतन और भी घट जाएगा।